चंदौलीजिलाब्रेकिंग

मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

चन्दौली। जिले के पीडीडीयू नगर मे सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। उनका आरोप था हम लोगों का विगत 10 माह से वेतन व पीएफ नहीं मिला है जिससे हमारी जीविका चलाने के साथ हमारा भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।

बताया कि 10 माह का दैनिक वेतन बकाया होने के बावजूद जो हमारे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कार्य करने से निकाल दिया गया है और उनकी जगह नए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया जो कि न्याय संगत नहीं है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए और और पुराने कर्मचारियों में से ही कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए,बकाया दैनिक वेतन का भुगतान कर हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाए।

वही धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोग उच्च अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं मगर अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने चेताया कि अगर तीन दिन तक हमारा भुगतान नहीं हुआ तो हम मजबूर होकर सभी कार्य स्थगित कर देंगे।

धरना देने वालों में मुख्य रूप से मृत्युंजय शर्मा,विवेक गुप्ता, राजेश कुमार,प्रेमनाथ जायसवाल,राहुल कुमार, राजेश चंद्रशेखर,जवाहिर, अजय तिवारी,मोहम्मद नईम, हंसराज शर्मा,राजीव कुमार सोनकर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहा।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!