
चन्दौली। जिले के पीडीडीयू नगर मे सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। उनका आरोप था हम लोगों का विगत 10 माह से वेतन व पीएफ नहीं मिला है जिससे हमारी जीविका चलाने के साथ हमारा भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।
बताया कि 10 माह का दैनिक वेतन बकाया होने के बावजूद जो हमारे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कार्य करने से निकाल दिया गया है और उनकी जगह नए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया जो कि न्याय संगत नहीं है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए और और पुराने कर्मचारियों में से ही कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए,बकाया दैनिक वेतन का भुगतान कर हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाए।

वही धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोग उच्च अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं मगर अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने चेताया कि अगर तीन दिन तक हमारा भुगतान नहीं हुआ तो हम मजबूर होकर सभी कार्य स्थगित कर देंगे।
धरना देने वालों में मुख्य रूप से मृत्युंजय शर्मा,विवेक गुप्ता, राजेश कुमार,प्रेमनाथ जायसवाल,राहुल कुमार, राजेश चंद्रशेखर,जवाहिर, अजय तिवारी,मोहम्मद नईम, हंसराज शर्मा,राजीव कुमार सोनकर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहा।