
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर स्थल दुर्गा माता मंदिर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली मे तहसीलदार राहुल सिंह,जोनल मजिस्ट्रेट प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय एवं मतदाता साक्षरता नोडल अधिकारी डॉक्टर अभय कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनिल तिवारी डॉ.श्याम लाल यादव,डॉ.जितेंद्र यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राए हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर जागरूकता संबंधी स्लोगन बोलते हुए ग्राम सभा सकलडीहा,नागेपुर,इटावा,बलारपुर होते हुए सकलडीहा तहसील मार्ग पर भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

रैली में साथ-साथ चल रहे उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,तहसीलदार राहुल सिंह,सीओ रघुराज,कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पीके सिंह,प्रो.उदय शंकर झा,योगीनाथ पांडेय, डॉ. संदीप कुमार सिंह,डॉ दयाशंकर सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए।

वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे सस्त्र में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता साक्षरता संबंधी चर्चा परिचर्चा की गई। तथा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के माध्यम से चयनित ग्राम सभाओं में डोर टू डोर प्रश्नावली के माध्यम से मतदान में प्रमुख रूप से मतदाता सूची में उनके नाम तथा महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या तथा निस्वार्थ बिना प्रलोभन के साथ निर्भीक जागरूक मतदाता के रूप में अपना मतदान करें इसके लिए प्रेरित भी किया गया।