
चंदौली। आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। शनिवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया।
जनपद के प्रमुख स्थान चौराहे आदि जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाया जाने लगा। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी उतार दिए गए। सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग्स भी उतरवा दिए गए हैं।

जिले के सकलडीहा में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक रघुराज, खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व मे पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों द्वारा सकलडीहा बाजार, ब्लॉक परिसर और सरकारी कार्यालयों,बाजार के भवनों, बिजली खम्भो से होर्डिंग, बैनर, वाल राइटिंग और पोस्टर को हटाया गया।

यह अभियान अगले 72 घंटे मे पुरे ब्लॉक क्षेत्र मे चला कर पूरी तरह से प्रचार सामग्री हटाने के लिए ग्राम सचिवों और सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है। इस अभियान मे ए डी ओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, सचिव गणेश अहिर, संदीप गौतम, सफाई कर्मी लल्लन राय, रामप्यारे सहित काफ़ी संख्या मे सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।