चंदौलीजिलाब्रेकिंगशिक्षा

बंदरों ने किया हजारों की संपत्ति का नुकसान: प्राचार्य ने पत्र लिखकर लगाई गुहार

बंदरों से निजात हेतु पत्र लिखकर लगायी गुहार

सकलडीहा पीजी कॉलेज में बंदरों का आतंक

चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में बुधवार को बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। बंदरों ने महाविद्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा तथा प्रोजेक्टर को तोड़ दिया तथा महाविद्यालय में आरो फिल्टर वाटर मशीन को भी नुकसान पहुंचाया।

उत्पाद मचा रहे बंदरों को जब कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की तो उन्हें भी दौड़ा लिया बंदरों के आतंक से महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को आए दिन भय एवं काटने का डर बना रहता है।

महाविद्यालय में पहुंचने पर चौकीदार ने बताया कि बंदर रात में भी महाविद्यालय में तोड़फोड़ मचाते रहते हैं। महाविद्यालय के बागवानी को उखाड़ दिया। तथा शिक्षा संकाय में लगा प्रोजेक्टर एवं स्लाइडर तथा पर्दों को फाड़ दिया। महाविद्यालय में बंदरों ने लाखों का सामान नुकसान किया है।

प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय

तत् संबंध में प्राचार्य ने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि कार्यों उपरांत अपने कार्यालय के दरवाजों को अवश्य बंद रखें। पठन-पाठन एवं परीक्षा के बाद कमरों को आवश्यक रूप से बंद करें। तथा बंदरों के आतंक से बचने के लिए अपने पास एक दण्ड तथा गुलेल पटका रखना सुनिश्चित कराया।

बंदरों द्वारा प्राय कर्मचारी एवं छात्राओं को दौड़ा लिया जाता है जिससे वह गिर करके चोटिल हो जाते हैं तथा भय ग्रस्त रहते हैं। तत्संबंध में प्राचार्य ने वन्य जीव अधिकारी जनपद चंदौली को इन बंदरों से निजात हेतु पत्र लिखकर इनसे निजात दिलाने की गुहार की है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!