
बिजली चोरी रोकने को लेकर वर्ष 2019 में जिला स्तरीय विद्युत थाना सकलडीहा में संचालित
बिजली चोरी समेत अन्य मामलों में 28 सौ उपभोक्ताओं को मुकदमा से मिली निजात
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। शासन की ओर से बिजली की चोरी रोकने को लेकर वर्ष 2019 में सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र के समीप जिलास्तरीय विद्युत थाना खोला गया है। बीते 6 साल में विद्युत चोरी सहित अन्य मामले में कुल 8680 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 28 सौ लोगों को मुकदमा से राहत मिली है।
जनपद अर्न्तगत विद्युत वितरण के तीन उपखंड सदर मुख्यालय,पीडीडीयू नगर और सकलडीहा में संचालित है। इसके अर्न्तगत जिले भर में धारा 138 विद्युत बकाया और धारा 135 विद्युत चोरी के तहत कुल 8680 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वर्ष 2019 में 395 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 2020 में 1029 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। 2021 में 1135 लोगों पर मुकदमा हुआ। 2022 में 1911 और 2023 में 2186 व 2024 में 195 लोगों के खिलाफ मार्च तक मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बाबत विद्युत थाना प्रभारी अरूण कुमार यादव ने बताया कि शासन की ओर से ओटीएस योजना के तहत धारा 135 और 138 के तहत करीब 2800 लोगों ने योजना का लाभ लिया है। शेष लोगों को न्यायालय व विभाग के माध्यम से नोटिस जारी किया जा रहा है।