
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक प्रबन्धक महासभा चन्दौली इकाई की बैठक गुरूवार को सकलडीहा इंटर कालेज में हुई। इस दौरान प्रबंधकीय विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रबंधकों ने अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रताड़ना के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रबंधक महासभा के पूर्वांचल प्रभारी गजेन्द्र सिंह व अवधेश राय ने कहा कि प्रबन्ध समिति में अधिकारियों का अनावश्यक दखल बर्दाश्त नही किया जाएगा।
शासन व उसके अधिकारियों द्वारा प्रबन्ध समिति विरोधी नीतियों व शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय के संचालन एवं प्रबंधन में अनावश्यक हस्तक्षेप किए जाने का विरोध करते हुए अनुदान वापसी का निर्णय लिया गया।
चेताया यदि भविष्य में शासन द्वारा प्रबन्ध समिति विरोधी नीतियों में सुधार नही लाया गया तो प्रबंधकों द्वारा शासन को अनुदान वापस संबंधी पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। वहीं प्रबंधक प्रभुनायण सिंह लल्ला ने संगठन की मजबूती व तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रबन्धक पंकज कुमार पाण्डेय ने आगंतुक प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विद्या पाण्डेय, अशोक सिंह, अनिल सिंह, मनीष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, ब्रजकिशोर रस्तोगी व रामावतार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। संचालन अवनीश कुमार पाण्डेय ने किया।