
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के रूपेठा गांव के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण पांडेय ( हनुमान पांडेय ) की माता जी 83 वर्षीया भगवानी देवी का आकस्मिक निधन गुरुवार रात हो गया। माता जी के निधन की खबर सुनते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का रूपेठा स्थित उनके घर पर ताता लग गया।
भगवती देवी अपने पीछे चार पुत्र और पुत्री के साथ नाती-पोता से भरा- पूरा परिवार छोड़ गई है। पत्रकार के दुख के इस घड़ी में परिजनों के साथ पत्रकार साथी सम्मिलित रहे। लोगों ने पत्रकार की मां की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।