
चन्दौली। जिले के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के सरेसर गांव में लटकते विद्युत तार नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और चेताया की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अलीनगर फिडर से संबद्ध सरेसर गांव में कई दशक पूर्व लगे विद्युत तार जर्जर होकर जगह-जगह टूटकर धराशाई हो जा रहा है। इसके उपरांत गांव में बहुत से खंभे गाणकर तार के अभाव में शो पीस बने हुए हैं। दर्जनों लोगों का विद्युत कनेक्शन तो कर दिया गया है। लेकिन उनके घरों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। यही नहीं गांव को सप्लाई देने वाला 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जिस खंभे पर लगाया गया है। उसमें एक खंभा टूट चुका है।
सिर्फ एक ही खम्भा पर ट्रांसफार्मर टिका हुआ है। जो कभी भी धराशाई होकर बड़ी घटना को इनकार नही किया जा सकता है। इन सभी तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने लटकते तार के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया। चेताया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान रामविलास यादव,परशुराम विश्वकर्मा, मंगल यादव ,इंद्रजीत विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, सुशीला देवी ,शांति देवी, मनोज सहित तमाम लोग शामिल रहे।