
चंदौली। जिले के चहनिया विकास खंड के ओरवा गांव में दो साल से पंचायत भवन का निर्माण कार्य पैसे की भुगतान नही हेाने पर अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि शासन की ओर से प्रत्येक पंचायत भवन को डिजिटल करने की कवायद पूर्व से जारी है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी शीध्र ही निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने की दावा करते है।
शासन की ओर से प्रत्येक पंचायत भवन को डिजिटल करने की कवायद लम्बे समय से शुरू किया गया है। जिससे ग्रामीणों को ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के साथ कुटुंब परिवार का नकल, आय जाति व निवास सहित अन्य सुविधा आसानी से मुहैया हो सके।

पूर्व में ओरवा गांव में 22 लाख की लागत से पंचायत भवन बनना है। ग्रामीणों का आरोप है कि नींव डालकर चारों ओर बाउंड्री कर निर्माण कार्य को दो साल से अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को पंचायत भवन के अभाव में ईधर उधर भटकना पड़ता है। कई बार शिकायत और ग्राम प्रधान के प्रयास के बाद भी निर्माण कार्य का भुगतान नही होने के कारण अधूरा पड़ा हुआ है।
इस बाबत सचिव ज्ञानेन्द्र विंद ने बताया कि पंचायत विभाग में मनरेगा का भुगतान तकनिकी कारण से नही हो पा रहा है। होली बाद निर्माण कार्य को शुरू कराया जायेगा।