
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर छलकवा में बुधवार की देर रात चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में घुसकर पन्द्रह हजार नगदी सहित लाखों की आभूषण लेकर चंपत हो गये। सुबह नींद खुलने पर घर में बिखरा पड़ा सामान देख परिजनों ने सौ नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना का स्थलीय निरीक्षण कर चोरी की घटना की जांच में जुट गयी है।

मनियारपुर गांव के गोविंद बल्लभ पांडेय उर्फ गुड्डु पांडेय अपने घर में खाना खाने के बाद घर के बाहर खटिया बिछाकर सोने चले गये। घर में इनकी बेटी महालक्ष्मी प्रीती और तिलक व कृष्णरतन अपने अपने कमरे में कूलर लगाकर सो रहे थे। चोरों ने करीब एक से दो बजे मध्य रात में घर के पीछे से पाइट लगाकर घर मे घुस गये। गुड्डु पांडेय के छोटे भाई अजीत पांडेय की पत्नी सुनीता पांडेय की आलामारी तोड़कर सोने की चूड़ी चांदी की करधनी व हार और बेटी महालक्ष्मी का आलामरी में रखा 15 हजार नगदी अंगूठी, मंगलसूत्र व पायल चुराकर चंपत हो गये। सुबह नींद खुलने पर आलामारी टूटा देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पीडि़त परिवार से तहरीर लेकर चोरी की घटना की जांच मे जुट गयी।
