
सकलडीहा अलीनगर मुख्य मार्ग जाम बिजली पोल गिरने से लगा जाम
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप सकलडीहा,अलीनगर मुख्य मार्ग पर पिकअप के टक्कर से रविवार को एक पोल ट्रांसफार्मर सहित सड़क के बीचों-बीच पोल गिरने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। गनीमत रही कि कोई पोल के जद में नही आया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणो की सूचना पर पहुँचे बिजली कर्मियों ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था। इस दौरान दोनों तरह वाहनों की लम्बी कतार घंटों देर तक लगा रहा।

बथावर गांव में 11 हजार बोल्ट के पोल पर 10 केवीए का ट्रांसफर लगा है। इससे गांव के कुछ घरों को सप्लाई दी जाती है। दोपहर के समय एक तेज रफ्तार पिकअप ने ओवर टेक के चक्कर में पोल में टक्कर मार दिया। जिससे ट्रांसफार्मर सहित पोल टूटकर सकलडीहा अलीनगर मुख्य मार्ग पर गिर पड़ा। वहीं धक्का मारकर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। पोल टूट जाने से वाहनो की दोनों तरफ कतार लग गई।
एम्बुलेंस,ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सहित गंतव्य को जाने वाले राहगीर फसे रहे। गनीमत रही कि कोई बिजली व पोल की चपेट में नही आया नही तो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता। पोल टूटकर गिरने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुटी रही। वाहन चालक सड़क से पोल हटाने का इंतजार करते नजर आ रहे थे।