आखिर क्यों एक आईपीएस को सार्वजनिक मंच पर बोलना पड़ा,”I am sorry” !!!

हरदोई। शरीर पर वर्दी और कंधे पर सितारे.. यानि रुतबा, भौकाल, एटीट्यूड..खाकी पहनते ही इंसान का दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. स्वाभाविक भी है लेकिन कुछ अफसर इस “नशे” से दूर रहते हैं. इन्हीं में से एक हैं 2015 बैच के आईपीएस नीरज कुमार जादौन. इस समय हरदोई जिले के एसपी हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सॉरी बोल रहे हैं। इनका जो वीडियो मैंने पोस्ट किया है, वो सुनने से पहले ये चंद लाइन पढने से पूरा किस्सा समझ आ जाएगा।
दरअसल, सोमवार शाम हादसे का शिकार एक महिला हरदोई पुलिस आफिस पहुंची थी. मदद की जो उम्मीद लेकर महिला वहां गई थी, उसे निराशा हाथ लगी. महिला को पुलिस ऑफिस में ही उचित सहायता नहीं मिल पाई. पीड़ित ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ये वायरल वीडियो एसपी साहब तक भी पहुंचा. उन्होंने वीडियो देखा तो अपने विभाग की गलती महसूस की. वीडियो देखकर उन्होंने सार्वजनिक रूप से महिला से माफी मांगी. महिला को हुई असुविधा की सारी जिम्मेदारी खुद पर ली और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.. वैसे तो ये जिम्मेदारी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की थी लेकिन एसपी नीरज कुमार जादौन ने जो किया वो सराहनीय और प्रशंसनीय है.. पुलिस अधिकारी हो या कर्मचारी, अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता या ऐसा होता भी है तो यदा-कदा। वाकई आईपीएस नीरज कुमार जादौन बड़े दिल के अधिकारी हैं।