
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। ताजपुर स्थित एम्ब्रोशिया एकेडमी ताजपुर में छात्र छात्राओं को प्रोग्रेस रिपोर्ट दी गई। इस अवसर पर पैरेन्ट्स मीटिंग तथा पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। अभिभावकों ने स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता तथा प्रबंधन की जमकर तारीफ की। कहा अन्य स्कूलों से यह बहुत कुछ भिन्न है।

विद्यालय प्रबन्धक अरविंद सिंह ने कहा प्रति कक्षा एक अध्यापक की नियिक्त की गई है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता कायम रहे।

कक्षा में कम बच्चों के होने पर अध्यापक एक एक बच्चे का विधिवत ध्यान दे पाता है और उसका मूल्यांकन करता है। साथ ही दूसरे विद्यालयों की तुलना में फीस भी कम है। गरीब परिवार के बच्चों का विद्यालय प्रबंधन हर सतर का सहयोग प्रदान करता है। उन्होने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय उप प्रधानाचार्या- अफसा अंजुम शिक्षक- संजय चौबे ,विश्वजीत,नीरज, हर्ष मिश्रा शिक्षिकाओ-शिवांगी, अर्चना ओझा, प्रियंका यादव, सपना, पूजा, का विशेष योगदान सराहनीय रहा।