
स्कूली वाहन से लेकर साइकिल से जाने वाली छात्रायें हो रही परेशान
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा में मुख्य मार्ग के बाद कस्बा के अंदर जाने वाली मार्ग पर जाम लगने से पैदल चलना भी दूभर हो गया है। आरोप है कि कस्बा इंटर कॉलेज गेट पर टेम्पू स्टैंड और सड़कों पर दुकान लगाने के कारण आये दिन जाम की समस्या खड़ी हो जा रहा है। वही सीवर नाला के लिये खोदा गया गड्ढा का मिट्टी सड़क पर होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग पर फोर लेन बनने के कारण सकलडीहा अलीनगर तिराहा पर आये दिन जाम लगता है। जिसे लेकर कोतवाली पुलिस सुबह शाम परेशान रहती है। वही सकलडीहा रेलवे स्टेशन जाने कस्बा की भीतरी बाजार में सड़क पर दुकानें लगने व इंटर कॉलेज गेट पर टेम्पू स्टैंड होने के कारण काफी समस्या होती है।
दूसरी ओर सकलडीहा कस्बा में सीवर नाला के लिये खोदा गया गड्ढा का मिट्टी सड़क पर होने पर स्कूली वाहन से लेकर सवारी वाहन और ट्रांसपोर्ट की वाहनों के कारण जाम की स्थिती हो जाता है। जबकि कई बार ग्रामीणों की ओर से मिट्टी हटवाने व अधूरा पड़े नाला मरम्मत को लेकर ग्राम प्रधान को ग्रामीणों ने अवगत कराया है। इसके बाद भी अनजान बने हुए है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कस्बा में लगने वाले जाम की समस्या व कॉलेज गेट से टेम्पू स्टैंड हटवाने की मांग किया है।