
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
पीडीडीयू नगर। जामा मस्जिद अलीनगर में रविवार को रोजा इफ्तारी का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने रोजा इफ्तारी में शामिल होकर आपसी सौहार्दपूर्ण रोजा इफ्तारी में भाग लिया।
अलीनगर जामा मस्जिद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रोजा इफ्तारी का भव्य आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोगों ने भाग लेकर आपसी सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने की कामना की। वही मस्जिद की इमाम शमशेआलम ने सभी को रमजान के पाक महीने में सलामती की अल्लाह से दुआ मांगी। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव,मस्जिद के सदर इस्तेखार भाई, प्रदीप यादव ,चुन्नू भाई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।