
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। कम्पोजिट विद्यालय करजरा में प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें विद्यालय के छात्र शिवम गोंड़ का नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन होने पर शिक्षकों ने माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।विद्यालय परिवार व धानापुर ब्लॉक शिक्षक छात्र के उपलब्धि पर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज का दिन काफी खुशी है।विद्यालय से छात्र शिवम गोंड़ ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास किया है। उसका चयन होने पर अब वह कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेगा।सरकार की ओर से गरीब परिवार के महत्वाकांक्षी बच्चों को समुचित शिक्षा देने का प्लेटफार्म है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलने पर बच्चों का स्वर्णिम विकास होगा। विद्यालय के छात्र का चयन नवोदय विद्यालय में होने से दूसरे बच्चे भी आगे बढ़ने की ओर अग्रसर होगे। यदि मन में सच्ची लगन हो तो मुकाम मिलना तय है। आज यह साबित हो गया कि गरीब परिवार के बच्चों को भी आगे बढ़ने में कोई नहीं रोक सकता है। शिक्षा के हथियार से व्यक्ति अपना भविष्य बना सकता है।

इस मौके पर शिक्षक शिवकुमार यादव, संजय, संदीप गुप्ता, रंजना सरोज, रीना सिंह, मधुबाला, किरन देवी, आलोक राहुल, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।