
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। विकास खण्ड के पटपरा गांव के कोटेदार पर गरीबों के राशन का भारी मात्रा में काला बाजारी का आरोप है। पूर्ति निरीक्षक सकलडीहा विक्रांत श्रीवास्तव व अमित द्विवेदी ने अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोटेदार की ओर से दो माह का राशन का वितरण नही करने का आरोप है। जल्द ही कोटेदार की गिरफ्तारी हो सकती है। पूर्ति निरीक्षक की इस कार्यवाही से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मचा है।
बीते 30 मार्च को पटपरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सूचना दी गई कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को राशन वितरण नही किया जा रहा है।और जो जा रहा है उन्हें बाद आने की बात कह कर लौटा दिया जा। ऐसा ही यह पिछले लंबे समय से कर रहा है। इस सूचना पर पूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव व चहनिया पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी मौके पर जांच करने पहुचे।

पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक जांच के दौरान वहा न तो चावल मिला और न ही गेंहू। यहा तक कि चीनी भी गायब थी। जबकि मार्च का शेष राशन व अप्रैल माह का पूरा राशन कोटेदार के पास होना चाहिए। यह पूरा खाद्यान्न 50.77 कुन्तल गेंहू,76.48 कुन्तल चावल और 3 किलोग्राम चीनी था। इसके साथ ही जांच में साइन बोर्ड,स्टॉक बोर्ड,रेट बोर्ड,कार्ड धारकों की सूची तथा टोल फ्री नम्बर की कोई सूचना अंकित नही थी। जब एमआईएस रिपोर्ट की समीक्षा की गई तो बेहद ही खराब पाया गया। जबकि अन्य कोटा दुकानों की रिपोर्ट काफी वेहतर है।
पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि इसपर तत्काल दुकान को निलम्बित करते हुए सैदपुरा कोटा दुकान से अटैच कर दिया गया। और जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर पटपरा के कोटेदार रामबाबू के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के उलंघन पर अलीनगर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।