
चन्दौली। समाजवादी नगर इकाई के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को ईओ से मिलकर नगर में स्वीकर, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन,अलीनगर में बने पानी टंकी सहित तमाम समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा।
समाजवादी पार्टी के नगर इकाई कार्यकर्ताओं ने पत्रक के माध्यम से ईओ रोहित सिंह को अवगत कराया की जनता के ऊपर अनावस्या के रूप से स्वकर टैक्स लगाया जा रहा है।
जबकि नगर के लोगों को ना तो शुद्ध पानी मिल रहा है और ना ही सीवर की समुचित व्यवस्था की जा रही है। सड़क व नाली की दैनीय स्थिति है। पूरे नगर में गंदा पानी व जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जल निकासी की समस्या है। इसके साथ ही चहुओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों का कई महीनो से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इनको हटाया जा रहा है। जबकि ये बिना वेतन के भी नगर पालिका के हित में कार्य कर रहे हैं।
अलीनगर में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास अमृत योजना के तहत बना पानी टंकी को विगत एक वर्ष के ऊपर हो गया। उक्त पानी टंकी को जनहित में चालू करने के लिए कई बार पालिका प्रशासन से संपर्क किया गया। लेकिन अभी तक पानी टंकी को चालू नहीं किया गया। जिस वार्ड नंबर 16, 3,9 के नागरिकों में आक्रोश है।
पत्रक सौपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद राजाराम सोनकर,सपा नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद सोनू चौहान,नगर महासचिव और पूर्व सभासद विनय यादव डब्बू,पूर्व सभासद अशोक यादव,सभासद राजकुमार कनौजिया,अमित खरवार,मोहम्मद आरिफ,सचिन प्रजापति,संजय चौहान,सोनू खान, अनुराग यादव, वीरेंद्र यादव, कैलाश यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।