
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। ओडीएफ प्लस में चयनित होने के बाद भी तहसील मुख्यालय के नागेपुर टिमिलपुर और सकलडीहा कस्बा में जगह जगह कूड़ाकरकट का अंबार लगा हुआ है। जबकि लाखों रूपये खर्च करके कूड़ा करकट फेकने के लिये इलेक्ट्रानिक स्वच्छता वाहन भी तीनों गांवों को उपलब्ध हुआ है। इसके बाद भी समस्या को लेकर प्रधान से लेकर सचिव तक अनजान बने हुए है। जबकि कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनवाने का भी निर्देश है।
शासन की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है। जिसके तहत प्रत्येक गांवों में इलेक्ट्रानिक स्वच्छता वाहन, कूड़ा निस्तारण केन्द्र चिन्हित किया गया है। इसके बाद भी तहसील मुख्यालय के तीन गांव नागेपुर, सकलडीहा और टिमिलपुर में जगह जगह कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। टिमिलपुर में सामुदायि शौचालय कर्मचारी के अभाव में महीनों से बंद है।

सरोवर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मंदिर गेट पर नाला जाम है। नागेपुर में सीओ कार्यालय के समीप कूडाकर कट से नाला पटा हुआ है। खोवा मंडी के समीप नाला गंदगी से पटा भरा है। कॉलेज गेट पर सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई को लेकर कोरमपूर्ति किया जा रहा है। हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा है। इसके बाद भी सचिव से लेकर प्रधान अनजान बने हुए है। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी सम्मे माता मार्ग पर नाला निर्माण अधूरा है।
जबकि तीनों गांवों को ओडीएफ प्लस में चयनित होने का दावा किया जाता है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराने की मांग किया है।

इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि व्यापारियों की लिखित शिकायत पर विभाग के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा।