सकलडीहा,चंदौली। मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर प्राचीन शिव सरोवर व मंदिर का सुंदरीकरण और घाट का निर्माण कराया गया। लेकिन ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही के कारण पयर्टन स्थल में चयनित शिव सरोवर और घाट व मंदिर परिसर कूड़ा करकट के अंबार से पटा पड़ा हुआ है। सुबह शाम मंदिर पर आने जाने वाली महिलाये और भक्तजन गंदगी को लेकर परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर कस्बावासियों में आक्रोश है।
कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर पर डाला छठ पूजा से लेकर जीयूति व्रत से लेकर शारदीय नवरात्र और रामनवमी पर विभिन्न प्रकार की धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह शाम कस्बा की महिलायें दर्शन पूजन के लिये मंदिर पर जाती है।बीते वर्ष मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के अर्न्तगत करीब पच्चास लाख से अधिक रूपया खर्च करके पयर्टन के रूप में विकसीत करते हुए मंदिर का सुंदरीकरण और घाट का निर्माण पाथवे,हाईमास्क सहित अन्य विकास कार्य कराये गये।
लेकिन पंचायत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कस्बा की प्राचीन शिव सरोवर, घाट और मंदिर मार्ग कूडा करकट के अंबार से पटा पड़ा है। मंदिर के समीप गंदा नाला की साफ सफाई नही होने से बजबजा रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। कस्बावासियों ने सरोवर और घाट से लेकर मंदिर मार्ग की साफ सफाई की मांग किया।
उधर बीडीओ केके सिंह ने बताया कि शीध्र ही सरोवर की साफ सफाई कराया जायेगा।
मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |