
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा सहित विभिन्न् गांवों में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नागेपुर दुर्गा माता मंदिर की समीप पंचमुखी महावीर हनुमान जी के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया। महिला, पुरूष व बच्चो ने शोभायात्रा निकाला। वाहन पर हनुमान जी की बडी प्रतिमा के साथ सिर पर कलश लेकर पीला वस्त्र धारण कर जय श्री राम और जय श्री हनुमान के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंदिर पर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्र्रम में शामिल हुए। देर रात तक भंडारा का आयोजन चलता रहा।
कस्बा के नागेपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। यह मंदिर दक्षिण मुखी है और इसमे पंचमुखी हनुमान जी का प्रतिमा हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसको लेकर सुबह से ही हनुमान भक्तों में उत्साह देखा गया। लोग सुबह से ही पीला वस्त्र धारण कर जुटना शुरू हो गए। बैंड बाजो व डीजे पर भक्ति गीतों के बीच सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई। वही इसमे शामिल भक्त झूमते नाचते चल रहे थे। इस दौरान महावीर हनुमान जी की भव्य प्रतिमा को वाहन पर फूल मालाओं से सजाया गया था। शोभायात्रा कस्बा में तहसील,थाना होते हुए बाजार भ्रमण कर पुनः मंदिर पर पहुचीं।जहा विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराकर मंदिर में हनुमान जी की स्थापना कराया। इस मौके पर नागेपुर ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, महेंद्र यादव,दिलीप गुप्ता,संतोष राय, अरविंद राजभर,अखिलेश तिवारी,पप्पू यादव सहित काफी संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
सरेहुआ में हनुमान प्रतिमा का हुआ स्थापना
हनुमान जंयती पर सरेहुआ गांव में भी हनुमान प्रतिमा का स्थापना ग्रामीणों की ओर से उत्साहपूर्वक और विधि विधान से किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने जय हनुमान और जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पूजा अर्चना किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर पाठक, विनोद पाठक, राम प्रकाश पाठक, ज्ञान प्रकाश पाठक, अभय पाठक, कन्हैया पाठक सहित अन्य रहे।