
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
ताराजीवनपुर। अलीनगर थाना क्षेत्र के संघती गाँव के समीप मिर्जापुर जनपद के चुनार निवासी लालू यादव अपनी मालवाहक लेकर सकलडीहा से मुगलसराय की तरफ की जा रहा था। विपरीत दिशा से जा रहा बाइक सवार 22 वर्षीय सोनू यादव इसके चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनू यादव मूल रूप से टांडाकला का निवासी है। लेकिन इन दिनों लोकुवा गांव निवासी अपने नाना गंगा यादव के घर रहता है।

मंगलवार को मुगलसराय एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शरीक होने आया हुआ था। यहां से वापस लौटते समय बुधवार को संघती गांव के समीप मालवाहक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां उपस्थित राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मालवाहक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। वही चौकी इंचार्ज ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।