
परिवर्तन न्यूज़ डेस्क
Story By- रोहित तिवारी
चंदौली। फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित प्रशासनिक भवन में सौ किसानों को सामाजिक कार्यक्रम “प्रोजेक्ट बीज” के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाले गेहूँ के बीज का वितरण किया गया। इन बीजों का उपयोग कर किसान अपनी कृषि जमीन में गेहूँ की पैदावार को बढ़ा पाएगा। प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों को कृषि विभाग द्वारा कृषि सम्बंधित ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

किसानों ने फ्यूज़न के इस प्रयास की सरहाना करते हुए बताया की आर्थिक रूप से सक्षम ना होने के कारण वह खेती के लिए पुराने बीजों का ही इस्तेमाल करते आ रहे थे, जिससे गेहूँ का उत्पादन कम हो रहा था। नए बीजों की मदद से गेहूँ की पैदावार के साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो पायेगी।फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा हैं बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी. एस. आर) कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे मौजूद सुशील सिंह विधायक सैयदराजा, सूर्यमनी तिवारी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सकलडीहा, श्री प्रकाश उपाध्याय सहायक निबंधक, अनिल तिवारी पूर्व जिला महामंत्री भाजपा चंदौली, प्रतीक पाण्डेय जिलाउपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा चंदौली, संजय पाठक, फ्यूज़न कंपनी के प्रमुख रमेश चौबे वी पी फ्यूजन फाइनेंस, वरुण अरोड़ा रिजनल मैनेजर फ्यूजन फाइनेंस, सुनील पांडे डिविजनल मैनेजर फ्यूजन फाइनेंस, जीतेन्द्र कुमार आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन सहित आदि मौजूद रहे।
आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन इस प्रोजेक्ट में सहयोगी संसथा के रूप में काम कर रही हैं। फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है। फ्यूज़न समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गाँवो व कस्बो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करती है।