खेलचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
कमालपुर। कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर रविवार को दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह व पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुरुआत किया। दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

विराट कुश्ती दंगल में जनपद व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने शिरकत किया था। दंगल में मंगल यादव कमालपुर ने राहुल पहलवान खानपुर को, सुनील मिर्जापुर ने कलीम रानेपुर को,सुभाष बनारस ने राजकुमार हरधन जुड़ा को,सुनील पगही ने अखिलेश यादव शहीदगांव को,सुनील कुसम्ही ने अजीत पगही को,सुभाष बनारस ने विजयमल बेलवानी को,राजकुमार सिगरा वाराणसी ने महेंद्र हरधन जुड़ा को पटकनी देकर जीत हासिल किया।

विजयमल बेलवानी व अमित शेरपुर गाजीपुर,सतीश पगही व लालू शेखपुर,महेश शेखपुर गाजीपुर व मुलायम हरधन जुड़ा,राहुल देवकली व धनराज विद्यामन्दिर,संदीप विद्यामन्दिर प्रधुम्न पगही,रमाशंकर यादव व सतीश पगही,राजू पगही व ज्वाला ओनावल,विजयमल बेलवानी व जयहिंद,पिंटू सिगरा बनारस व मोनू केराकत जौनपुर के बीच बराबरी रहा।

वही शमशेर चकिया व सतीश वाराणसी के बीच 10 मिनट का रोमांचक कुश्ती हुआ। पहलवानों के दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन पर दंगल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुश्ती दंगल में रुचि लेने की जरूरत है।

इस मौके पर अध्यक्ष नीरज अग्रहरि पत्रकार, महामंत्री शिवजी वर्मा, मदन मोहन रस्तोगी,शंकर गुप्ता, राजेश तिवारी, हरिवंश उपाध्याय, अमरनाथ जायसवाल,दिलीप त्रिशुलिया, संतोष कुमार,अभिलाष यादव पप्पू, पीयूष यादव,मनोज अग्रहरि, अरविंद वर्मा, गणेश अग्रहरि, पीयूष यादव आदि रहे।कमेंटेटर अतहर अली व रेफरी की भूमिका सुनील अग्रहरि व संचालन सोनू यादव ने किया।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!