
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के तेंदूईपुर गांव में सोमवार को खेत में लाठ बांधते समय जहरीले जन्तु के काट लेने से 65 वर्षीय एक किसान खेत में अचेत होकर गिर गया। आनन- फानन में परिजन सकलडीहा सीएचसी ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजन अंध विश्वास में मृतक को जीवित होने का दावा कर घंटों पानी से नहला। इसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर बलुआ घाट पर दाह संस्कार कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस को पीएम के लिए शव देने से परिजनों ने इंनकार कर दिया।

नागेपुर गांव निवासी भिक्खी प्रसाद का तेन्दुई मौजा में खेत है। सोमवार को वह धान की रोपाई के लिए खेत मे लाठ बाध रहे थे।। तभी किसी जहरीले जन्तु ने उन्हें काट लिया। जिससे वह खेत मे ही बेसुध होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद परिवार के और सदस्य खेत पर पहुचे। जहा भिक्खी पासवान को अचेत देख आनन-फानन में सीएचसी सकलडीहा लेकर पहुचे। जहा जांच के बाद चिकित्सको ने भिक्खी को मृत घोषित कर दिया। भिक्खी के मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वही परिजन भिक्खी को जीवित होने की बात कहकर पानी से भरे ड्रम में नहला रहे थे। बाद में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए बलुआ घाट पर ले गए। किसान की मौत से पत्नी उर्मिला पुत्र रामदुलारे,राजेश,रिंकू,चंदन और पुत्री पूजा और गुंजन का रोते रोते बुरा हाल था। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि जहरीले जन्तु के काटने से मौत हुई हैं। परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया।