
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में आज रविवार को जन्मोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे। इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शनिवार को डीआइजी,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ मठ,हैलीपैड स्थल,कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया। अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिया। वही सभागार में कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया।
रामगढ़ स्थित मठ में 1 से 3 सितंबर को होने वाले बाबा कीनाराम जी के 425वां जन्मोत्सव समारोह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए विगत एक माह से मठ प्रबंधन व प्रशाशन द्वारा तैयारी किया जा रहा था।
आज से शुरू होने वाले बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारीयो में शनिवार को अफरा तफरी मची रही। सुबह डीआईजी ने रामगढ़ आकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघें ने मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम को लेकर दौरा किया। सर्वप्रथम हेलीपैड का स्थल पर गये जहां अन्य अधिकारीयो संग हैलीपैड बनाने के लिए निरीक्षण व नापी करायी। हैलीपैड स्थल से लेकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन व मंच का निरीक्षण किया। हैलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम मंच व पूजन स्थल पर बैरिकेटिंग व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
