चंदौलीजिलाब्रेकिंग

समाजवादी पार्टी चंदौली के जिला उपाध्यक्ष बने पवन यादव

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बसनी गांव के पवन यादव को समाजवादी पार्टी चंदौली का जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। इनके मनोनयन से क्षेत्र के युवाओं में काफी हर्ष है। पवन यादव लम्बे समय से अखिलेश यादव के साथ युवा राजनीत में सक्रिय रहे।

बसनी गांव के युवा नेता पवन यादव वर्ष 2004 से समाजवादी पार्टी में बढ़चढ़कर युवा संघर्षो में जुटे रहे। जिलाध्यक्ष की दौरा में पवन यादव ने 50 सक्रिय सदस्य और 2500 हजार प्राथमिक सदस्य बनाकर चर्चा में आये हुए थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने युवा नेता पवन यादव को चंदौली समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नामित किया है। इनके मनोनयन से पार्टी सहित क्षेत्र के युवाओं में काफी हर्ष है। पवन यादव समाजवादी युवजन सभा से राजनित की शुरूआत किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ रथ यात्रा से लेकर सैफई, ईटवा और कन्नौज से लेकर लखनऊ की राजनित में सकि्य भूमिका निभाते रहे।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष् सत्यप्रकाश यादव पुत्तुल, सिंटू यादव, सुरेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, टेंगरी यादव, प्रिंस जायसवाल, मनोज सिंह, पवन पांडेय आदि युवा नेताओं ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है। इस बाबत नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि पार्टी में संगठन की मजबूती के लिये सदैव तैयार है। हर वर्ग के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत किया जायेगा।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!