चंदौलीजिलाब्रेकिंग

आग पीड़ित परिजनों से मिलकर समाज के लोगो ने दिया आर्थिक मदद

चहनियां। मथेला स्थित गांव में प्रगतिशील नाई समाज के आह्वान पर आग से पीड़ित भाइयों रामअवध शर्मा व राकेश शर्मा से ऑल इंडिया एमसीए के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा एवं समाजसेवियों का एक प्रतिनिधि मण्डल दोनो भाइयों से मिलकर वहां के बारे में जाना। वही अनाज व आर्थिक सहायता प्रदान किया।

मथेला गांव में 25 अप्रैल गुरुवार को राकेश शर्मा एवं रामअवध शर्मा के रिहायासी मकान में आग लगने व सिलेंडर फटने से घर गृहस्थी का सामना, अनाज एवं लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी का नुकसान हो गया। नाई समाज पर आये दुखो का पहाड़ की खबर पाकर चहनियां प्रगतिशील नाई समाज के आग्रह पर आल इंडिया एमसीए ( आल इंडिया महापदम कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएट के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने मथेला में दौरा कर रामअवध शर्मा व राकेश शर्मा से मुलाकात कर आर्थिक सहायत व अनाज दिया। वहां की स्थिति देख कहा कि पीड़ित परिवार आज असहाय स्थिति में पड़ा हुआ है।

शासन प्रशासन की तरफ से अभी कोई भी मुआवजा एवं उचित आर्थिक सहयोग नहीं दिया गया। परिवार बेहद गरीब है। जिसके कारण परिवार आज भुखमरी का शिकार है। परिवार में एक लड़की की शादी होने वाली थी जिसमें लाखों रुपए के जेवरात, कीमती सामान तथा अनाज सुरक्षित करके रखा हुआ था वह भी आग में सब स्वाहा हो गया। परिवार को चिंता सता रही है की बेटी की शादी कैसे होगी। अपनी जान बचाने के लिए भाग रही उनकी मां का भी पैर टूट गया है। भैंस और पड़िया भी मर चुकी हैं। इस तरह देखा जाए तो कई लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। परिवार के ऊपर आगजनी घटना उनके ऊपर कहर बनकर टूटा है।

प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से मुआवजा व आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की है। प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से मिलकर वार्ता कर उन्हें आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिलाने की मांग करेगा।

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रगतिशील नाई समाज चहनियां के अध्यक्ष बुलबुल सलमानी, रामभोग शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, घनश्याम शर्मा, अखिलेंद्र प्रताप, बसंत शर्मा, सुधीर शर्मा आदि लोग शामिल थे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!