
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ केके सिंह ने कई मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक और प्रधान से मिलकर मतदान केन्द्रों पर छाया और पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के लिये उचित व्यवस्था व साफ सफाई करने का निर्देश दिया।

बीडीओ केके सिंह ने एपीओ अभिनव पाण्डेय के साथ विकास खंड के कम्हारी सहित अन्य बूथों पर पहुंचकर साफ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय,रैम्प,चहारदीवारी जैसे व्यवस्थाओं का जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान नियमित साफ सफाई के साथ मतदान केन्द्रों पर छाया की व्यवस्था और पेयजल की उचित व्यवस्था के लिये हैंडपंप व शीतल पेयजल की व्यवस्था करने को बताया। किसी भी समय किसी भी चुनाव आर्ब्जबर या अधिकारी के आने पर व्यवस्था में कमी होने पर संबधित अधिकारी जिमेदार होगी। दो दिनों के अंदर चुनाव आयोग के निर्देश पर मानक के अनुरूप सारी व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गांवो में अभियान चलाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने को बताया। इस मौके पर सचिव गणेश अहीर,प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव, एपीओ अभिनव पांडेय,सहित अन्य रहे।