
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। छुट्टा पशुओं के लिए बना गौशाला केंद्र के बाद भी दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु घूमकर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुँचा रहे है। खण्डवारी गांव में दो दर्जन किसानों का मूंग का फसल बर्बाद करने से नाराज किसानों ने छुट्टा पशुओं को बंधक बना लिया। विभगीय कर्मियों को सूचना भी दिया किन्तु वे नही पहुँचे।
सरकार द्वारा हर ब्लाक में छुट्टा पशुओं के लिए गौशाला केंद्र बनवाया है। जहां उनके देखरेख के लिए सारी सुबिधाये उपलब्ध है। किंतु आज भी क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु घुमकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे है। खण्डवारी गांव में कृपाशंकर सिंह,विंध्यवासिनी सिंह,नन्दलाल सिंह,गणेश सिंह,अजय सिंह,श्यामू मौर्या,रामजन्म,जोखू गुप्ता,मनोहर गुप्ता,पप्पू सिंह,राकेश सिंह,जितेंद्र सिंह सहित लगभग दो दर्जन किसानों का लगभग आठ बीघा मूंग की खेती को छुट्टा पशुओं ने बर्बाद कर दिया। नाराज ग्रामीणो ने पशुओं को बंधक बनाकर विभागीय अधिकारीयो व कर्मियों को सूचना दिया किन्तु वे यह कहकर हट गये की वाहन भेज रहा हूं। जिसे लेकर लोगो ने नाराजगी ब्यक्त किया।