
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। सरफुद्दीनपुर ग्राम पंचायत के मठिया में अजीबो गरीब स्थिति है जहां बांस के सहारे 11000 वोल्ट का हाईटेंशन तार चल रहा है। जबकि उसी के नीचे से मठिया व सरफुद्दीनपुर गाँव में आवागमन के लिये मुख्य मार्ग है। जिससे किसी बड़ी घटना से आशंकित ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है।
मठिया में माँ काली मंदिर के पास मुख्य मार्ग से होकर गुजर रहे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार को विद्युत कर्मियों द्वारा बांस के सहारे पिछले कई माह से चलाया जा रहा है। ग्रामीणों पंकज यादव, झींगुरी यादव, गुलाब यादव, रमेश यादव, सुग्रीव गिरी आदि ने बताया कि गाँव के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार लगे विद्युत पोल टेढ़े हो जाने और उनके बीच दुरी अधिक हो जाने से हाईटेंशन तार लटक गये थे। जिसकी सूचना पाकर गाँव आये विद्युत कर्मियों ने जल्दी ही नया पोल लगाने की बात कहकर उक्त तार को बांस के सहारे ऊँचा करके चले गये।
कई माह बीतने के बाद भी पोल नहीं लगा। उक्त तार के नीचे से ही गाँव में आने जाने का मुख्य मार्ग है जिससे दुर्घटना की आशंका सदैव बनी रहती है किन्तु विद्युत विभाग में कई बार शिकायत के बाद भी सुनने वाला कोई नहीं है।
इस सम्बन्ध में जेई सुभाष यादव ने कहा कि शिकायत संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जाँच कराकर समस्या निदान किया जायेगा।