
चंदौली। जिले के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के कटेहरां ( छावनी ) गांव के निवासी मिथिलेश पांडेय की पुत्री आकांक्षा पांडेय जो कि सकलडीहा पी जी कालेज में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले पी जी कालेज से मिले प्रोजेक्ट के तहत अपनी कला को बारीकी से उकेरते हुए थर्माकोल, धागा, दफ्ती आदि सामानों से अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर का माडल तैयार किया जो कि पूरे क्षेत्र में काफी चर्चित हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के स्थानीय, सम्मानित लोगों ने आकांक्षा के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी माता,पिता की भी सराहना किए साथ ही आकांक्षा को सम्मानित किया।
वहीं जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर पांडेय ऊर्फ (संजय पांडेय) ने कहा कि आकांक्षा आने वाले समय की बहुत बड़ी कलाकार होगी और जनपद व प्रदेश में अपना नाम रोशन करेगी।

आशीर्वाद देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि जो कला और कौशल का प्रदर्शन आकांक्षा ने किया है वह काबिले तारीफ जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अजय मिश्रा ने कहा कि कला के माध्यम से नवनिर्मित अयोध्या धाम बनाने में जो आकांक्षा ने मेहनत की है उससे यह साफ दिखता है कि प्रदेश ही नहीं देश में भी अपना नाम रोशन करेंगी। और कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र आदि में अपनी सहभागिता करते हुए अपनी कला का उच्चस्तरीय प्रदर्शन करते हुए माता,पिता क्षेत्र देश, का नाम रौशन करना चाहिए।
