
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” कार्यक्रम के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी के के सिंह द्वारा ग्राम सभा कम्हारी गाँव मे ग्रामीणों को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान हेतु जागरुक किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को दिनांक 01 जून को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे में बताया गया।

बैठक में मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह, एपीओ अभिनव पाण्डेय, प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव, सचिव गणेश अहिर, पंचायत सहायक सौम्या श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अध्यापक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।