
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना!
चन्दौली। जनपद के फुटिया गांव निवासी शिवराज सिंह को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का नियुक्त किया गया है। मंगलवार को अधिवक्ताओं की टीम शिवराज सिंह का मुंह मीठा कराकर बधाई दिया। जबकि गांव पर बधाई देने वालों का जमावड़ा जुटा रहा।
शिवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं पूर्व मे जिला महामंत्री भाजयुमो एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो एवं नगर अध्यक्ष भाजयुमो एवं बूथ अध्यक्ष चन्दौली। वही 2007 से अब तक लगातार पदाधिकारी बनकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है। भाजपा को जिला मजबूती देने का इनका सराहनीय कार्य रहा है।जबकि पार्टी में जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व भी बखूबी निभाने का काम कर रहे है।
अब इनको नया दायित्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त किया गया है। इन्होंने वर्ष 2015 में वकालत शुरू किए थे। इनको नया दायित्व मिलने पर ग्रामीण व अधिवक्ता समाज उनको मुंह मीठा कराकर बधाई देने का काम कर रहे है।