
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सोमवार को कोतवाली में पुलिस और प्रधानों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में प्रधानों को बाहरी व्यक्तियों की निगरानी,सीसी कैमरा,चायनिज मांझा,गांवों में बाहरी व्यक्तियों की ओर डेरा लगाने वालों पर पैनी नजर रखने का अपील किया। इस मौके पर संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना आदान प्रदान करने को बताया।

ठंड और कोहरा में गांवों में होने वाली चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसी क्रम में विकास खंड के विभिन्न गांवों के प्रधान,बीटीसी और सदस्यों के साथ पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने गांवों में मकर संक्रांति पर किसी भी बच्चे या युवक की ओर से चायनिज मांझा का प्रयोग न करने के लिये जागरूक करने को कहा। मना करने के बाद भी युवक और दुकानदारों द्वारा मांझा बेचने पर कार्रवाई की बात कही। इसके अलावा गांव में किसी भी अपरचित व्यक्ति और गांव में डेरा लगाने वालों की तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को देने की बात कही। अंत में सझम लोगों को गांवों में सीसी कैमरा लगवाने के लिये जागरूक करने को बताया। अंत में प्रधानों की हर समस्याओं का समाधान करने में पुलिस की हर मदद करने को भरोशा दिया।
इस मौके पर दरोगा राणा यादव, शिवकुमार,विजय चौहान, गुलाब मौर्या,शिवमिलन तिवारी,अश्वनी श्रीवास्तव,अशोक कुमार, अरविंद यादव,वीरेन्द्र शर्मा, हेमा सिंह,अंजुलिका, माया देवी, देवलाल, विमला यादव, अंजनी देवी,आशा देवी, अर्जुन मौर्य सहित प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।