
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। डीएम और एसपी के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज संयुक्त रूप से थानों पर पहुंचकर एक एक फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान सकलडीहा में 13 प्रार्थना पत्र में मौके पर तीन का निस्तारण किया। अधिकारी द्वय ने राजस्व मामलों का संयुक्त टीम के माध्यम से निस्तारण तेजी से कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की तरह थानों पर लगने वाले समाधान दिवस की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर तहसील प्रशासन कटिवद्ध है। एसडीएम अनुपम मिश्रा बलुआ थाने पर लोगों की फरियाद सुनी। वही सकलडीहा में सीओ रघुराज व तहसीलदार राहुल सिंह ने फरियाद सुनी। इस दौरान कुल 13 प्रार्थना पत्र में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा राजस्व के मामले पड़े थे।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अधिकारियों को पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर तेजी से मामलों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को बताया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव, अमित सिंह, कोतवाल संजय कुमार सिंह, कानूनगों गयासुद्दीन, सुभाष, संजय मौर्या, लेखपाल विनय सिंह,चंदन यादव, वीरेन्द्र कौशल,राजेश पासवान सहित अन्य रहे।