
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलर्ट है। शनिवार को सीओ रघुराज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अवैध अतिक्रमण और सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये पटरी व्यवसाईयों को आगाह किया। चेताया कि बगैर परमिशन धरना प्रदर्शन व विरोध करने पर बवालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा। इस दौरान पूरे कस्बा में पैदल भ्रमण करते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील किया।
नवागत एसपी आदित्य लाग्हे के आये हुए मात्र दो दिन हुआ है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक थाना प्रभारी थानों पर लोगों की फरियाद सुन रहे है। यही नही एसपी ऑनलाइन उपस्थिती की जानकारी भी ले रहे है। इसके साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था और जाम को लेकर विशेष निर्देश दिया है। इस क्रम में सीओ रघुराज के नेतृत्व में कोतवाल संजय कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ सकलडीहा में सधन तिराहा से लेकर कस्बा में भ्रमण किया। व्यापारियों को समस्या होने पर अधिकारियों को अवगत कराने को बताया। बताया कि बगैर परमिशन धरना प्रदर्शन व विरोध करने वाले बवालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। हर हाल में सड़क पर अवैध कब्जा करने वालो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगा। इसके साथ ही दुकानदारों से दुकान के सामने सीसी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर केातवाल संजय कुमार सिंह,धर्मदेव सिंह, देव चौबे, राणा प्रताप यादव,जगदीश,अमरनाथ,चौकी प्रभारी विजय राज, सुरेश सिंह, संदीप तिवारी,उदयभान, बंटी सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।