
विधायक से लेकर अधिकारियों के बताने के बाद भी विभागीय अधिकारी दे रहे कोरा आश्वासन
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सड़क चौड़ीकरण के लिये जेसीबी से खोदाई के दौरान जल निगम की कई जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों के हो हल्ला मचाने व जनप्रतिनिधियों की ओर से अवगत कराने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है। सड़क पर उड़ते धूल व आठ दिनों से पेयजल की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को बाल्टी और लोटा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया।
सकलडीहा के जल निगम की टंकी से सकलडीहा कस्बा,नागेपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर, ईटवा और टिमिलपुर के गांव के हजारों घरों में पेयजल आपूर्ति होता है। इस सप्लाई से सुबह शाम प्रतिदिन पच्चास हजार से अधिक लोग पेयजल का उपयोग करते है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान सधन तिराहा और सच्चा आश्रम के समीप पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों जगह पाइप की मरम्मत होने पर तीसरे जगह लीकेज होने पर पेयजल आपूर्ति घरों में बाधित है।
भीषण गर्मी और उमस में कस्बा के लोग पानी के लिये दर दर भटक रहे हे। जबकि ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन से लेकर विधायक पीएन सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या का निदान करने को बताया। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के कोरा आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि एक ओर जहां पानी के लिये लोग मोहताज है। वही दूसरी ओर सड़क पर उड़ती धूल गरदा से लोग सांस रोग से ग्रसित हो रहे है।
विरोध जताने वालों में व्यापार मंडल महामंत्री श्यामबहादूर भारती, रतेन्द्र राजभर, राजेश्वर सिंह, बबलू राय,बंशराज,सुभाष, मोहन, आजाद अली,रमाकांत,सोहन गुप्ता, मृत्युंजय, सूरज, रिंकू सोनकर आदि रहे।