
सड़क चौड़ीकरण के दौरान एक साल बाद भी पूरा नहीं हुआ नाला निर्माण
परिवर्तन न्यूज़ चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा के मुख्य मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान साल भर बाद भी नाला का निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण बरसात का पानी का निकासी पूर्ण रूप से नहीं होने से व्यापारियों के दुकानों में पानी घुस रहा है। शनिवार को व्यापारियों के हंगामा के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से जेसीबी से नाला की साफ सफाई कराने पर व्यापारियों ने राहत की सांस लिया। इस दौरान इपको कार्यदायी संस्था और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने जमकर भड़ास निकाला।

बरसात के दिनों में सकलडीहा कस्बा में जलभरॉव की समस्या से व्यापारी से लेकर राहगीर और खरीदारी करने वाले ग्रामीण परेशान है। आरोप है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाला का निर्माण कार्य आधा अधूरा होने के कारण बरसात का पानी व्यापारियों के दुकान व घरों में धुस जा रहा है। शनिवार को हुई बरसात के बाद नागेपुर कस्बा के दर्जनों दुकान और घरों में पानी घुसने से व्यापारियों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। काफी हो हल्ला मचाने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता व मंटू मिश्रा ने विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के माध्यम से जेसीबी से नाला की साफ सफाई कराकर पानी का निकासी कराया। घंटों देर बाद घर और दुकानों का पानी का निकासी होने पर व्यापारियों ने राहत की सांस लिया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मंटू मिश्रा,श्यामबहादूर भारती डब्लू, आशीष जायसवाल, रोहित जायसवाल,सुनील जायसवाल, अशोक आदि मौजूद रहे।
सांसद और विधायक से समस्या दूर करने की मांग
कस्बा में लम्बे समय से नाला निर्माण के लिये खोदी गयी गड्ढा पाटे नहीं जाने और आधा अधूरा नाला निर्माण व जलभरॉव के साथ बिजली की मनमानी कटौती से कस्बावासी परेशान है। आरोप है कि इसी रास्ते से सांसद और विधायक की गाड़ी गुजरती है। लेकिन समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। व्यापारियो ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।