
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सुबह शाम पुलिस प्रशासन सड़क पर उतरकर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। मंगलवार को देर शाम कोतवाल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस पैदल भ्रमण करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया।
प्रशासन की ओर से लगातार जाम की समस्या, चोरी और आवागमन में सुलभता को लेकर लगातार कवायद किया जा रहा है। इस क्रम में कोतवाली पुलिस कस्बा में कोतवाली से पैदल भ्रमण करते हुए नागेपुर, तेन्दुई और सधन तिराहा तक पहुंचकर व्यापारियों को सुरक्षा के बाबत सीसी कैमरा,अनावश्यक रूप से सड़कों पर जाम की समस्या नहीं होने की बात कही। इसके साथ ही घर और दुकानों के बाहर रात्रि में बिजली की रोशनी रखने को बताया। अंत में कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।