
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना जलवा
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। कंपोजिट विद्यालय कंदवा पर शनिवार को सुबह 10 बजे से संकुल कम्हरिया न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें दौड़ , कबड्डी , ऊंची कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि खेल खेले गए। खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ बरहनी अजीत पाल व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व फीता काटकर किया।
संकुल कम्हरिया ब्लॉक बरहनी के खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालयो और प्राथमिक विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।कंपोजिट विद्यालय कमहरिया के बच्चों की ओर से योगा ने सभी का मन मोह लिया।संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरी के प्रीतम प्रथम स्थान व कंपोजिट विद्यालय कमहरिया का हिमाचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही 400 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय कमहरिया का आशुतोष प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरी के महेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल सभी विजेता और उपविजेता के खिलाड़ियों को प्रधानाध्यापक श्रीकांत द्विवेदी में मेडल व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान शिक्षक संघ अध्यक्ष यशवर्धन सिंह, कमलेश राय, प्रफुल्ल चंद्र राय, नीरज श्रीवास्तव, योगेश सिंह,दिलीप कुमार, रविंद्र यादव, अजय यादव, परमानंद, नगीना यादव, राजेश सिंह, जय गोविंद सिंह, प्रशांत सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन संजय कुमार सिंह ने किया।