
शिकायत के बाद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से रोष
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा में विद्युत की अंधाधून कटौती और जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने को लेकर कस्बावासियों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को कस्बावासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कोरमपूर्ति को लेकर विरोध जताया। चेताया कि समस्या का शीध्र समाधान नहीं होने पर कस्बावासी आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे।
कस्बावासियों का आरोप है कि तहसील और टाउन फीडर से जुड़ी चार सौ और ढ़ाई सौ केवीए की ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से खराब है। किसी ट्रांसफार्मर का लॉक और किसी ट्रांसफार्मर का तेल बह रहा है। जिसके कारण सुबह से लेकर रात तक दर्जनों बाद बिजली आपूर्ति बंद हो जा रहा है। इस भीषण गर्मी और उमस से कस्बावासियों का रातो का नींद हराम होगया है। पेयजल की किल्लत खड़ी होगया है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी रोना रो रहे है। मेाबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा भी हवा हवाई साबित हो रहा है। बिजली की समस्या होने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक और सांसद सिर्फ फोन पर ठीक कराने का दावा कर रहे है। आक्रोशित कस्बावासियों ने बिजली की अंधाधुन कटौती और खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग उठाया है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। इस बाबत अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की कवायद शुरू कर दिया गया है। वर्कशाप से मिलने पर तुरंत बदला जायेगा।
ट्रांसफार्मर बदलने की कवायद शुरू कर दिया गया है। वर्कशॉप से मिलने पर तुरंत बदल जाएगा।
अवर अभियंता मनीष कुमार
इस मौके पर विरोध जताने वालों बीडीसी सदस्य बाबूल, टीपू, विजय जायसवाल,जवाहिर चौरसिया, सहित अन्य मौजूद रहे।