
चंदौली। जिले के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र के क्षतिग्रस्त कटरिया-पंचवटी लंका मार्ग के मरम्मत की मांग को लेकर सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने डहिया गांव के समीप शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इससे पूर्व प्रदर्शन करने वालों ने सरस्वती बाल विद्यालय से विरोध जुलूस भी निकाला।

इस दौरान सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष व जोन प्रभारी चंद्रभानु यादव ने कहा कि कटरिया-पंचवटी मार्ग नेशनल हाईवे 19 से जुड़ा हुआ है। जो रामनगर से होते हुए वाराणसी को जाता है। कई वर्षों से अगल-बगल के पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी रोड पर जमा हो जा रहा है। इससे वाहनों के आवागमन से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिनमें पानी जमा होने के कारण आए दिन राहगीर उनमें गिरकर घायल हो जा रहे हैं। वहीं भारी वाहन फंस जा रहे हैं। कहा कि इसकी मरम्मत के लिए कई बार क्षेत्रीय प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई। लेकिन शासन व प्रशासन इसके प्रति उदासीन बना हुआ है। मांग किया कि सड़क के दोनों ओर पानी निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण कराया जाए। साथ ही सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए। चेताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में सेक्टर प्रभारी संजय यादव, मजदूर सभा के विधानसभाध्यक्ष आस मोहम्मद, राजेश यादव, रमेश जायसवाल, रामचंद्र यादव, मुलायम यादव, राहुल तिवारी, सारनाथ यादव, राजकुमार यादव आदि शामिल रहे।