चंदौलीजिलाब्रेकिंग

मुगलसराय में सिक्स लेन बनवाने के लिए 18 वें दिन भी धरना जारी: मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजे, नगर वासियों की मांग

परिवर्तन न्यूज चंदौली
डीडीयू नगर। धरना स्थल से वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने धरना के 18 वें दिन सोमवार को कहा कि हम लोगों की लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक की नगर में भी सिक्स लेन नहीं बन जाती। लोगों से अपील की सभी वे लोग जो लोग मुगलसराय में सिक्स लेन चाहते हैं वे सभी लोग योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखें।

श्री पाठक ने कहा कि और उसमें यह लिखे कि मुगलसराय में बहुत जाम लगता है, यहां पर जाम में एंबुलेंस फंस जाती है, जाम में स्कूली बच्चे फंस जाते हैं, लोगों की ट्रेनें छूट जाती हैं। आपने मुगलसराय में सिक्स लेन बनवाने का प्रस्ताव दिया था। परंतु यहां के कुछ प्रभावशाली स्थानीय लोग उसको फोर लेन ही बनवा रहेए हैं। पड़ाव से गुरुद्वारा तक सिक्स लेन बन रही है, जो मुगलसराय नगर में घुसते ही फोरलेन ही बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री जी आप मुगलसराय में सिक्स लेन बनवाएं। इस तरह का पत्र लिखकर रजिस्टर डाक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजें और उसकी फोटो प्रति अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें तथा हमारे व्हाट्सएप नंबर 70071 85052 पर भी शेयर करें। और आंदोलन से जुड़े।

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, अजय यादव, सोनू सिंह , योगेश अभि,पवन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!