
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के कम्हारी गांव में ग्राम प्रधान के कार्यों से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। गांव वालों का कहना है कि जो कार्य आज तक नहीं हुआ वह कार्य इनके कार्यकाल मे देखने को मिल रहा है। इनके शपथ ग्रहण करने के बाद से ही गांव मे चौमुखी विकास शुरू हो गया है।
बताते चलें कि सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के कम्हारी गांव में लगभग 15 वर्षों से गांव का जो कार्य अधूरा पड़ा था उन सभी कार्यों को ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार श्रीवास्तव बहुत ही अच्छी तरीके से ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न करा रहे हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, और ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा सच्चा और इमानदार ग्राम प्रधान आज तक कोई नहीं हुआ जो कि इतनी सच्ची ईमानदारी और लगन से सभी कार्यों को संपन्न करा रहे हैं।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर ऐसे ही ग्राम प्रधान सभी गावों में मिल जाए तो इस देश का विकास होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि इससे पहले जो भी ग्राम प्रधान आए उन्होंने सिर्फ अपना ही पेट भरना चाहा जितना हो सका लूट खसोट की गई और गांव के विकास के लिए कोई भी सही तरीके से कार्य नहीं किए गए।

इस संबंध में ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो काम हो रहा है वह ग्राम सभा के सभी लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। जो 15 सालों से लोगों की समस्याएं हैं सभी समस्याओं को मै एक-एक करके करवा रहा हूं। और जहां-जहां सोलर लाइट की जरूरत है सोलर लाइट लगी है और जहां जरूरत होगी वहां भी लगेगी। और जो भी रास्ते अभी तक सालों से नहीं बन पाए थे उसे हमने बनवाने का कार्य किया है। और जो रास्ते अभी रह गए है उन सब को पूर्ण करवाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। गांव सभा मे अब तक हमने लगभग दो करोड़ रुपए का कार्य का चुका हूँ। जिसमें ब्लाक प्रमुख निधि, जिला पंचायत निधि, मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराया है जैसे कूड़ा घर, विद्यालय परिसर, गांव मे गली मे सीसी रोड, इंटर लॉकिंग, तालाब खुदाई जैसे काम करवाया है। और गरीबों का राशन कार्ड, बृद्धा पेंसन, विधवा पेंशन,नाली खड़ंजा मिट्टी का कार्य इत्यादि भी किया गया है। और कुछ समस्यों को जल्द ही निवारण किया जा रहा है।

साथ ही ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव में अंबेडकर प्रतिमा को स्थापित करना तथा गांव के असहाय वृद्धों की सुविधा के लिए बृंदा आश्रम बनवाने का कार्य प्रस्तावित है। साथ ही कामन सर्विस सेंटर चालू कराने काम चल रहा है।