
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा प्रभुपुर में दबंग व्यक्तियों द्वारा चक मार्ग को कब्जा कर पर आवागमन प्रभावित कर दिया। पिड़ित वायुनंदन ने आरोप लगाया कि चकमार्ग आराजी संख्या नंबर 311रकबा 0.050हेक्टेयर को काटकर अपने खेत में मिल लिया है और उस पर पिलर गाड़कर कब्जा करने की तैयारी में है।

तीन जुलाई को उपजिलाधिकारी सकलडीहा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया गया। जिसके क्रम में 4जुलाई लेखपाल को जांच कर आख्या देने का आदेश निर्गत किया गया तथा थाना प्रभारी बलुआ को इस पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया परंतु आज तक कोई करवाई ही की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान के कहने पर भी कोई ठोस पहल नहीं हुई। जिससे विपक्षी का मनोबल बढ़ा हुआ है और उपजिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दबंगों द्वारा आराजी संख्या 307और आबादी की जमीन को भी कब्जा कर उसमें मनमाने ढंग से फसल बोई जा रही है।
वही ग्रामीणो ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जमीन विवाद को तत्काल मौके पर जाकर के हल करवा दे लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद भी निचले स्तर के अधिकारी हीला-हवाली कर रहे हैं। जिससे कभी-कभी बड़ी घटनाएं घट जाती हैं।