
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन बरहनी ब्लॉक की बैठक सोमवार को बरहनी बीआरसी पर सम्पन्न हुआ। इसमें शिक्षा मित्रों ने विभिन्न सूत्रीय मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। वही अपनी मांगो का पत्रक बीईओ बरहनी रामआसरे को सौंपा। मौके पर बीईओ ने मांग पत्र को शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
बरहनी ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद यादव ने कहा की परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को मजबूत कराने में शिक्षा मित्रों को अहम भूमिका है। बावजूद सरकार समान कार्य पर समान वेतन देने का काम नहीं कर रही है।इससे इस महंगाई में शिक्षा मित्रों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सरकार से हम सभी शिक्षा मित्र मांग करते है की शिक्षा मित्रों को मूल विद्यालय पर वापसी,मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए,महिला शिक्षा मित्रों को सीसीएल की सुविधा दिया जाए।
शिक्षा मित्रों के मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगा। हम किसी के हाथ की कठपुतली नहीं है।हमे अपना हक करने अच्छी तरह से आता है। संगठन शिक्षा मित्रों के मांगो को पूरा करवाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस मौके पर पूनम देवी, सोना देवी,मीना,अनीता, रामजतन, वकील, सुभाष, विनय, कैलाशनाथ, अजय शर्मा, संतोष खरवार, घनश्याम, रामाश्रय, अनिल, कृष्ण कुमार आदि रहे।