पत्रकारों को गाली व धमकी देने वाले दबंग गालीबाज दरोगा पर मुकदमा दर्ज

परिवर्तन न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी। एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय पांडे को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के साथ पत्रकारों को दौड़ा दौड़ा कर लाठियां से पीटने की धमकी देने वाले गालीबाज दरोगा हरिशचंद्र मिश्रा की वीडियो वायरल होते ही मंडुवाडीह पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
लेकिन थाना प्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय के इशारे पर मकान मालिक द्वारा विनय पांडे के दवा की दुकान में जबरन तालाबंद करवा कर लाखो की दवा चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय थाना प्रभारी आरोपियों को बचाने में जुटे हैं। थाना प्रभारी ने आरोपी दारोगा हरिशचंद्र मिश्रा को भी बचाने का भरपूर प्रयास किया था,परंतु पुलिस के बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप पर उन्हें मुकदमा दर्ज करना पड़ा। दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि खुद थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने की है।