
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के भुपौली नहर में बेलवानी गांव के सामने मंगलवार की अपरान्ह लगभग 3.30बजे एक लगभग 18वर्षीय लड़की का बहता हुआ शव दिखाई पड़ा जिससे राहगीर भयभीत हो़ गये वही उन्होने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव का शिनाक्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाक्त नही हो पाया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में कार्रवाई में जुट गई।