
चंदौली। जिले के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के बथावर बाजार की महीने की 10 तारीख की बंदी सफल रही। वहीं व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी हित को देखते हुए यह बंदी की तारीख रखी गई है। शुक्रवार की शाम को लाउडस्पीकर से पूरे बाजार में भ्रमण कर बंदी सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया था।